बिलासपुर। पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने अवैध शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने 255 लीटर अवैध महुआ शराब भी जब्त की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने निरतू जंगल और लीलागर नदी के किनारे छिपाई गई 255 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया है। पुलिस ने महुआ शराब के साथ 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की है।