झारखंड की सभी 38 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 31.37% मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे के वोटिंग आंकड़े जारी कर दिए हैं। राज्य की सभी 38 सीटों पर सुबह 11 बजे तक औसतन 31.37% मतदान हो चुका है।

बता दें कि 14,218 पोलिंस स्टेशन में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगा। सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं। दूसरे चरण 38 सीटों में NDA की तरफ से भाजपा 32 और आजसू 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, INDIA ब्लॉक में झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर लड़ रही है।

बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी AJSU पार्टी ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक में, जेएमएम ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने 6 और सीपीआई (एमएल) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और कुछ सीटों पर दोस्ताना लड़ाई भी है।

संथाल परगना के विभिन्न जिलों का मतदान प्रतिशत आ चुका है। इसके मुताबिक सुबह 11 बजे तक पाकुड़ में 35.15 फीसदी हुआ है। देखें किस जिले में कितना प्रतिशत मतदान हो चुका हैः-

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *