नर्स के घर 30 लाख की चोरी, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली। जिले की पुलिस ने ऑपरेशन बाज के तहत पृथ्वीग्रीन कॉलोनी में हुई 30 लाख की चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मंजीत दिवाकर के रूप में हुई है। वह दरूवनकापा, थाना सरगांव, जिला मुंगेली का रहने वाला है। घटना बीते 27 जुलाई की है। प्रार्थी आयुष राम की पत्नी किरण राम जिला अस्पताल मुंगेली में स्टाफ नर्स हैं। वे पृथ्वीग्रीन कॉलोनी फेस-1 में किराए के मकान में रहते हैं। रात 8 बजे परिवार जिला अस्पताल गया था।

अगली सुबह 8:15 बजे जब वे घर लौटे, तो कमरे का ताला टूटा मिला। चोरों ने आलमारी से मकान बनाने के लिए रखे 24.5 लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। कुल चोरी का मूल्य 29 लाख 80 हजार रुपये था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले के दो आरोपी फरार चल रहे थे। जिसमें पुलिस ने 19 अगस्त को मंजीत को गिरफ्तार किया।आरोपी से 35 हजार रुपये की एक सोने की अंगूठी और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। घटना के समय पहनी गई टी-शर्ट भी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *