छत्तीसगढ़ में 3 युवकों की मौत, हुआ भीषण सड़क हादसा

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। मृतकों में एक नारायणपुर और दो कोंडागांव के रहने वाले थे। घटना संध्या नेलवाड़ कैंप की है। जानकारी के मुताबिक, घटना 29 मई की है। एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक संध्या नेलवाड़ कैंप के पास दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए नारायणपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति ग्राम मटावन थाना बेनूर क्षेत्र का रहने वाला था।

मृतकों के नाम –

विपिन पिता फूल सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन कोसागांव थाना फरसगांव जिला कोंडागांव

यशवंत उर्फ गोलू मरकाम पिता बंसीलाल मरकाम उम्र 22 वर्ष साकिन मसोरा थाना व जिला कोंडागांव

रामलाल बडड़े पिता सुखमन उम्र 40 वर्ष साकिन मटावन थाना बेनूर जिला नारायणपुर

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *