आरंग-पारागांव के पास 3 लोगों की मौत, मुरूम लोड ट्रक ने कुचला

रायपुर। नेशनल हाईवे-53 एक बार फिर दर्द और मातम का गवाह बन गया। शुक्रवार की सुबह पारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में बिखर गए, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। मृतकों में मंगलू जलक्षत्री और उनका महज 6 साल का मासूम बेटा तिलक भी शामिल है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरंग थाना क्षेत्र के बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री पिता रामानंद जलक्षत्री (उम्र 40 वर्ष), मंगलू जलक्षत्री पिता सनी जलक्षत्री (उम्र 28 वर्ष) और तिलक जलक्षत्री पिता मंगलू जलक्षत्री (उम्र 6 वर्ष) शुक्रवार तड़के महानदी में मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे। तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नदी की ओर जा रहे थे। निसदा मोड़ के बाद उनकी मोटरसाइकिल रांग साइड से होते हुए महानदी पुल की तरफ बढ़ रही थी।

इसी दौरान महासमुंद की ओर से आ रहा मुरूम से भरा एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन सामने से आकर मोटरसाइकिल से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने सड़क पर बिखरे शवों के अवशेषों को एकत्र कर पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्चुरी भिजवाया। वहीं, घातक हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है।

जैसे ही इस हादसे की खबर बागेश्वर पारा पहुंची, पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। एक ही परिवार के दो चिराग बुझ जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम तिलक की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पड़ोसी और रिश्तेदार शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं। स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे-53 पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि तेज रफ्तार भारी वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *