कोरबा। उर्जाधानी कोरबा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत आने वाले बनवार गांव में एक कुआं धस गया है। इस हादसे में तीन ग्रामीणों के मौत होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब सभी मोटर पम्प निकालने कुँए में उतरे हुए थे। बहरहाल इस घटना के सूचना रेस्क्यू टीम ने मौके पर बचाव और राहत कार्य शुरु कर दिया है। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे हुए है।