सूरजपुर। सूरजपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां जंगल में एक युवती का शव मिला है। ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां केतका जंगल में एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला है। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि, शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने जांच में जुट गई है कि, युवती ने आत्महत्या की है या फिर हत्या की है।