करंट की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौत

रायगढ़। जिले के नवागढ़ में करंट की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौत 3 cattle deaths हो गई। तेज हवाओं के कारण बिजली का तार गिर गया था। मवेशी तार की चपेट में आ गए। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने बिजली विभाग Electricity Department पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बता दें कि मौसम विभाग ने रायपुर समेत 4 संभागों के लिए मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में झमाझम बारिश हुई है। दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, रायगढ़ में गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और 4 दिन बाद फिर तेज बारिश हुई। इसके चलते गर्मी से राहत मिली है। रायपुर समेत कई जिलों में कल बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन मौसम शुष्क ही रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *