मोबाइल शॉप में 25 लाख की चोरी, दीवार छेदकर वारदात

अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी चौक में स्थित गोलू मोबाइल दुकान पर शातिर चोरों ने रात के अंधेरे में धावा बोल दिया. दुकान की पिछली दीवार में छेद करके चोर अंदर घुसे और लगभग 25 लाख रुपये के कीमती मोबाइल फोन व नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार में बड़ा सा छेद किया. अंदर घुसकर शोरूम के शीशे तोड़े और महंगे स्मार्टफोन व कैश काउंटर खंगाला. पूरी वारदात सीसीटीवी की नजर से बचकर अंजाम दी गई. पुलिस हरकत में सुबह दुकान मालिक को चोरी का पता चला तो हड़कंप मच गया.

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद साइबर सेल की टीम फुटेज खंगाल रही है. साथ ही डॉग स्क्वॉड ने सेंध की दीवार से बाहर तक सुराग तलाशे. शहर में दहशतयह दूसरी बड़ी चोरी है जो कोतवाली के नाके के बिल्कुल पास हुई. व्यापारी गुस्से में हैं. गुदरी चौक के दुकानदारों ने कहा, “रात में गश्त बढ़ाओ, वरना लॉकडाउन जैसा माहौल हो जाएगा.”पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया: “सीसीटीवी और लोकल मुखबिरों से जल्द पकड़ में आएंगे.”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *