नारायणपुर. छत्तीसगढ़ में एक ओर नक्सलवाद के खिलाफ अभियान जारी है, वहीं दूसरी ओर उनके पुनर्वास की नीति को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को 22 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इनमें 8 महिला नक्सली भी शामिल हैं. ये सभी अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रीय थे. जानकारी के मुताबिक, पुलिस के लगातार दबाव, मुठभेड़ों में बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने और विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें 8 महिला नक्सली शामिल हैं. सरेंडर करने वाले सभी नक्सली आमदई, नेलनार और कुतुल एरिया कमेटी में सक्रिय थे.
लंबे समय से संगठन में रहकर आईईडी प्लांट, पुलिस मूवमेंट ट्रेस, जनताना सरकार के विस्तार करने जैसे गतिविधियों में शामिल थे. गृहमंत्री विजय शर्मा का ट्ववीट नारायणपुर में आज 37 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने पुनर्वास कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का मार्ग चुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की दृढ़ संकल्प शक्ति का परिणाम है। विष्णुदेव सरकार में हमारे सुरक्षाबलों ने बस्तरवासियों का दिल जीता है। बस्तर नक्सलवाद की काली छाया से मुक्त होकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।