सक्ति– शक्ति शहर के इतिहास में पहली बार इस पावन पुनीत धर्म की नगरी में एक साथ 20 भजन गायको का आगमन 10 अक्टूबर को हो रहा है, दोपहर 2:15 बजे से हटरी चौक स्थित शुभम ग्रीन्स में कीर्तन का भव्य कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें देश के विभिन्न शहरों से भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए शक्ति के प्रसिद्ध भजन गायक एवम बालाजी सेवा परिवार के अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि 10 अक्टूबर को होने वाले इस आश्रित कीर्तन कार्यक्रम में राजू खंडेलवाल,नितेश शर्मा गोलू , अभिषेक शर्मा, माधव कुमार दीपक, सौरभ शर्मा, मयंक अग्रवाल, आयुष सोमानी, महेश परमार, पंकज सोनी, प्रकाश मिश्रा,अंश-वंश, श्वेता कौशिक, निहारिका पुरोहित, कमल नायक, विपिन गुप्ता, कौशल शर्मा, हर्ष शर्मा एवं अभिषेक अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे
