शव को कंधे पर लेकर 2 ग्रामीणों ने किया 20 KM तक सफर

सुकमा। लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई। नदी-नाले उफान पर होने से रास्ते बंद हो गए। इलाज के लिए गए व्यक्ति की मौत के बाद शव को Home Village Arlapenta गृहग्राम अरलापेंटा ले जाने के लिए परिजन जद्दोजहद करते रहे। बीस किलोमीटर का पैदल सफर तय कर परिजन शव खाट में लेकर तिगनपल्ली होते हुए पुलिया पार कर गांव पहुंचे।

परिजनों ने बताया कि इलाज कराने भद्राचलम ले जाया गया था। बढ़ते खर्च के कारण डिस्चार्ज करा कर वापस इतनपाड़ देसी इलाज कराया जा रहा था,जहां उनकी मौत हो गई थी। मृतक किस्टाराम के अरलापेंटा का निवासी है। पार्थिव शरीर को गृहग्राम ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन चारों ओर नदी-नाले भरे हुए हैं। इसके बाद 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर परिजन शव खाट में लेकर तिगनपल्ली होते हुए पुलिया पार कर गांव पहुंचे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *