2 ड्राइवरों की मौत, बिलासपुर में दो बड़े हादसे हुए

बिलासपुर। बिना इंडिकेटर और ब्रेक लाइट के सड़क पर लापरवाही से खड़े भारी वाहनों ने दो परिवारों से उनके अपनों को छीन लिया। 19 मई की रात रतनपुर और चकरभाठा थाना क्षेत्रों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। पहली घटना रात करीब 10 बजे रतनपुर-भरारी पावर ग्रिड के पास हुई। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र निवासी सचिदानंद प्रताप कंटेनर क्रमांक यूपी 32 ईएन 4719 लेकर रायपुर से पश्चिम बंगाल के पोल्ट्री फार्म जा रहा था।

भरारी पावर ग्रिड के पास जैसे ही पहुंचा, उसके सामने चल रहे ट्रेलर सीजी 04 जेसी 1221 के चालक ने अचानक वाहन को बिना किसी संकेत या ब्रेक लाइट जलाए सड़क पर रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने ट्रेलर के अचानक रुकने से कंटेनर चालक को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वह तेज रफ्तार में ट्रेलर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सचिदानंद गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दूसरी घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के रायपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर हुई। यहाँ ट्रक सीजी 07 बीएस 5165 बिना किसी इंडिकेटर या चेतावनी संकेत के सड़क के बीचों-बीच खड़ा था। पीछे से आ रहा ट्रेलर एमएच 40 सीटी 1255 समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया और खड़े ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे भी तत्काल 108 एम्बुलेंस के ज़रिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी गांव रहंगी के कोटवार शोभित दास माणिकपुरी ने पुलिस को दी। दोनों मामलों में संबंधित ट्रक चालकों के खिलाफ सड़क पर लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106, 125(ए) और 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *