नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी लोगों को किया कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ विभाग के निर्देश पर अड़भार में चला विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान
सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 5 दिसंबर को नगर पंचायत अड़भार में कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया गया, सर्वप्रथम अभियान की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग के निवास से हुई तथा वार्ड क्रमांक-07 से यह महा अभियान प्रारंभ होकर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-6,8, 9, 10, 14 एवं 15 में बृहद रूप से चलाया गया, इस अभियान में जहां नगर पंचायत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी तथा आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे,वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी इस टीकाकरण अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया, इस अवसर पर नगर पंचायत की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि तथा कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत वर्ष की कोविड-19 की महामारी को देखते हुए आज पूरे प्रदेश में टीकाकरण का विशेष महा अभियान चलाया जा रहा है, तथा इस महाअभियान से लोगों में जागरूकता भी देखी जा रही है, तथा अड़भार शहर में 5 दिसंबर को चले इस अभियान में पहली बार 195 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया, ज्योतिष गर्ग ने कहा कि आज लोगों में स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूकता आई है, तथा आज देश में जिस तरह से नए वायरस के आने की चर्चाएं जोरों से है, किंतु इसके बावजूद अड़भार क्षेत्र के नागरिक अपनी सुरक्षा स्वयं करते हुए शासन के दिशा- निर्देशों का पालन कर रहे हैं,तो साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग भी लोगों को जागरूक करने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, 5 दिसंबर के इस कोविड-19 के महा अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, पार्षद पति विजय श्रीवास, पार्षद पिता बनिया राम रात्रे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कर्मचारी अंजलि नायक, रमेश नायक,भुनेश्वरी चंद्रा, पूनम खूंटे,नगर पंचायत के कर्मचारी निर्देश तिवारी,अनिल गर्ग, मुन्ना लाल देवांगन, मुन्ना लाल वैष्णव, भोजराम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला, मितानिन भावना दुबे, सरिता साहू, फाल्गुनी, कंचन, बटु निशा, रत्ना रात्रे, सावित्री, रामेश्वरी सहित अन्य लोगों का योगदान रहा