दुर्ग। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से 194 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए 16 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से शिविर लगाया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक यशोदा नंदन चिल्ड्रन हॉस्पिटल दुर्ग द्वारा स्टाफ नर्स एवं ऑटेक नेक्स्टवेल्थ आईटी सर्विसेस प्रालि द्वारा प्रोसेस एसोसिएट (डाटा), प्रोसेस एसोसिएट (वॉइस), ऑपरेशन्स मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर ऑपरेसन्स, टीम लीडर, क्वालिटी एक्सीलेंस एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट एवं ट्रेनर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई – शहर के लगे आसपास के क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से जारी है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के गुरुवार को ऐसे 3 लोगों पर कार्रवाई की गई।
अवैध कब्जे हटाए गए। इस दौरान एसडीएम मुकेश रावटे, अतिरिक्त तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। चंदखुरी के भूमि स्वामी शिव कुमार द्वारा भूमि खसरा नंबर 1058/1 रकबा 0.322 हेक्टेयर, गीता देवी देशमुख की भूमि खसरा नंबर 1069/2 रकबा 0.20 हेक्टेयर और अंडा के भूमिस्वामी सुंदरी की भूमि खसरा नंबर 158 रकबा 0.52 हेक्टेयर पर अवैध प्लॉटिंग की तैयारी थी। कब्जा हटाया गया।