जिले में 1857 जांच में मिले 19 नए मरीज

रायगढ़। जिले में शनिवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश भर में 40 नए मामले सामने आए इनमें से 19 केस अकेले रायगढ से सामने आए। इस दौरान प्रदेश में पाजिटिविटी रेट में भी बढोत्तरी हुई है। आज प्रदेश में कुल 21602 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 0.19 फीसदी पाजिटिविटी दर रही।
देश में ओमिक्रान के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अचानक बढ़ा है। प्रदेश कुल मामलों में 50 फीसदी केस रायगढ़ जिले से मिले। शनिवार को प्रदेश में मिले 40 नए मरीजों के बाद कुल मरीजों की संख्या 10 लाख 7187 तक पहुंच गई है। इस बीच प्रदेश में 34 मरीज स्वस्थ्य भी हुए इसके साथ ही प्रदेश् में अब तक 9 लाख 93219 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। राहत की बात यह रही कि प्रदेश में कोरोना से आज एक भी मौत नहीं हुई। इसके अलावा प्रदेश में सक्रिय मामलों में उछाल आया है। प्रदेश में सक्रिय मामले मामले बढ़कर 374 तक पहुंच गई है।
इस स्थानों से मिले कोरोना मरीज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज रायगढ़ जिले में आज 1857 सैम्पल लिए जिसमें से कुल 19 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । ग्राम उसरौट में 1 , लिब्रा में 1 , कोसमपाली में 1 , मदनपुर खरसिया में 5 , गोवर्धनपुर बस्ती में 2 , बीजामाला बरमकोला 3 , डभरा बरमकेला ब्लाक में 1 , कठानी पुसौर में 1 , कोसमपाली में 1 और पार्क एवेन्यू कालोनी रायगढ़ से 1 नए मरीज मिले। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक देकर लोगों को टीकाकरण के लिए अपील भी कर रही है। गांवों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए स्कूली छात्रों द्वारा गांवों में जन जागरुकता रैली भी निकाली जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *