जिले में 119 ईनामी नक्सली सहित कुल 475 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
किरंदुल। माओवादियों के पश्चिम बस्तर गंगालुर एरिया कमेटी के नक्सल अग्र संगठन में बरसो से जुड़े हुए सक्रिय 16 माओवादियों ने संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर शनिवार किरंदुल थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के अनुसार नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने के लिये लगातार आव्हान कर अपील किया जा रहा है।शनिवार जन मिलिशिया सदस्य ग्राम कुटरेम थाना किरन्दुल क्षेत्र के 16 माओवादियों ने नक्सली विचारधारा त्याग कर समाज के मुख्यधारा में लौट आए हैं। आत्मसमर्पित माओवादी जिले के विभिन्न स्थान पर नक्सली कमाण्डरों के आदेश पर रोड़ खोदना पेड़ काटना वाहनों में आग लगाना संतरी ड्युटी कर पुलिस के मुव्हमेन्ट का रैकी करना नक्सलियों के लिए भोजन सामाग्री एकत्रित कर उन्हें उपलब्ध कराना तथा नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर नक्सली विचारधारा का प्रचार-प्रसार करते थे। इस दौरान थाने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्ण कुमार उइके उप निरीक्षक शशिकांत टंडन थाना प्रभारी किरन्दुल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।