इंदौर में कोरोना के 12 नए मरीज

इंदौर : इंदौर में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक ही दिन में 12 नए मरीज आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट रहने को कहा है।

सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी के मुताबिक, अभी जितने भी कोरोना मरीज हैं, उन्हें बहुत हल्के लक्षण हैं और घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है। कोरोना पॉजिटिव जितने भी मरीजों की अब तक मौत हुई है उन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी थी।

1. इंदौर में 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की बुधवार को मौत हो गई। वह रतलाम की रहने वाली थीं। महिला को पहले से टीबी, ब्रोंकाइटिस और हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। 8 जून को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। 10 जून को रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल एमआरटीबी के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया, लेकिन 11 जून को उनकी मौत हो गई। हालांकि महिला की मौत रतलाम जिले के रिकॉर्ड में दर्ज की जाएगी।

2. इससे पहले 6 जून को खरगोन की 44 वर्षीय महिला की एमआरटीबी अस्पताल में मौत हुई थी। वह हाल ही में एमटीएच अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद संक्रमित पाई गई थीं।

3. इससे पहले, 27 अप्रैल को इंदौर की 74 वर्षीय किडनी रोगी महिला की अरबिंदो अस्पताल में मौत हो चुकी है। अब तक इंदौर में कुल 81 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इनमें से 69 इंदौर के हैं, जबकि 12 मरीज बाहर के हैं। अभी एक्टिव केसों की संख्या 51 है। इंदौर में बुधवार को कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये सभी इंदौर के रहने वाले हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है। इन मरीजों सहित अधिकांश एक्टिव मरीज होम आइसोलेट हैं और उनकी हालत ठीक है। मंगलवार को जो 9 कोरोना मरीज मिले थे, उनमें से एक 67 वर्षीय बुजुर्ग को अन्य बीमारियां भी हैं, जिसके चलते उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

इसी तरह, एक अन्य 50 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी और अन्य तकलीफों के कारण प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इससे पहले खरगोन के एक 47 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को भी एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। दरअसल, उसे ब्लड कैंसर है और उसका इलाज चल रहा है। भीषण गर्मी और उमस के चलते अस्पतालों में इन दिनों लाइन लगी हुई है। सर्दी, खांसी के मरीज लगातार आ रहे हैं। प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे बीमार होने पर तुरंत डाक्टर को दिखाएं और जांच करवाएं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *