टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसी बीच टीकमगढ़ जिले में स्थिति बान सुजारा बांध के सभी गेट खोलने से टीकमगढ़ छतरपुर सड़क मार्ग पर बना धसान नदी का पुल रात से डूबा हुआ है। जिससे सड़क मार्ग का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है।
मौसम विभाग लगातार प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है। वहीं पिछले दो दिन से धसान नदी के ऊपरी हिस्से में हो रही मूसलाधार बारिश और टीकमगढ़ जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते धसान नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से बान सुजारा बांध लबालब भर गया है।
जिसके चलते बांध प्रबंधन द्वारा बांध के सभी 12 गेट रात दस बजे खोल दिए गए। जिससे रात 12 बजे से टीकमगढ़ सड़क मार्ग पर धसान नदी का पुल पूरी तरह डूब गया है। साथ ही नदी किनारे बसे गांव में भी पानी भरने का खतरा बना हुआ है। हालांकि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर गड़ाए हुए है, पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों को मुनादी के जरिए व जमीनी अमले की मदद से बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सतर्क कर दिया गया है।