11, 17 और 20 फरवरी सार्वजनिक अवकाश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर भाजपा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अपनी सरकार बनाने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरकर तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। लेकिन इस बीच पंचायत और निकाय चुनाव के मद्देनजर सरकार ने तीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी निर्देश में 11, 17 और 20 फरवरी सार्वजनिक अवकाश रहेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ”छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के राजपत्र (असाधारण) क्रमांक एफ-54-1/तीन (दो)/न.पा./समय-अनुसूची/2025/3236, दिनांक 20 जनवरी 2025 द्वारा जारी आम/उपनिर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नगरपालिकाओं के महापौर/अध्यक्ष, पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु संलग्न परिशिष्ट-एक एवं दो में दर्शित निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 11 फरवरी 2025, दिन मंगलवार एवं त्रिस्तरीय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंचों तथा पंचों के निर्वाचन हेतु संलग्न परिशिष्ट-तीन में दर्शित निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 17 फरवरी 2025 दिन सोमवार, दिनांक 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार एवं दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन-रविवार को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *