WOW स्किन साइंस से जुड़े टियर 2 और छोटे शहरों के 10 लाख नए ग्राहक, साथ ही इसने रखा मीशो पर 5 गुना सालाना राजस्व वृद्धि का लक्ष्य

रायपुर:  WOW स्किन साइंस जो पर्सनल केयर और वेलनेस जगत की जानी मानी कंपनी है। वह अब भारत के टियर-2 और अन्य छोटे शहरों में अपने पैर फैला रही है। अपनी रणनीतिक साझेदारी के चलते पिछले एक साल में WOW स्किन साइंस से टियर-2 और उससे छोटे शहरों के लगभग 10 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं। जो इस बात का सबूत है कि उभरते बाजारों में इसके प्राकृतिक प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। आने वाले 12 महीनों में कंपनी का मीशो पर सालाना राजस्व (ARR) में 5 गुना बढ़ोतरी का लक्ष्य है।
इस साझेदारी के कारण WOW स्किन साइंस ने टियर-2 और छोटे शहरों से मिलने वाले ऑर्डर्स में 10 गुना बढ़ोतरी करी है। यह बढ़ोतरी परफ्यूम, फेसवॉश, सीरम, क्रीम, सनस्क्रीन, शैंपू, हेयर ऑयल, एलोवेरा जेल और हेल्थ ड्रिंक्स जैसे प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग के कारण हुई है।
WOW स्किन साइंस के को-फाउंडर मनीष चौधरी ने बताया कि, “मीशो के साथ हुई हमारी साझेदारी के कारण हमें विकास करने का सुनहरा मौका मिला हैं। साथ ही टियर-2 और उनसे छोटे शहरों में मजबूत ब्रांड निष्ठा बनाने में भी बहुत मदद मिली है। मीशो से लगातार खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष छूट और चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स के जरिए, हम लाखों नए ग्राहकों तक अच्छी क्वॉलिटी वाले पर्सनल केयर समाधान पहुंचा रहे हैं। पिछले एक साल में, इस सहयोग के कारण इन क्षेत्रों से ऑर्डर्स में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह साफ झलकता है, की टियर-2 के बाजारों में अपार क्षमता है।”
मीशो की बिजनेस जनरल मैनेजर मेघा अग्रवाल ने कहा कि, ” मीशो में हम प्रतिबद्ध है, की WOW स्किन साइंस जैसे ब्रांड्स को हम पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंचा कर उनसे जोड़ सके। हमारे प्लेटफॉर्म की टियर-2 और छोटे शहरों में फैली पहुंच ब्रांड्स को उन लाखों ग्राहकों से जोड़ने में सक्षम बनाती है, जो किफायती दामों पर उच्च गुणवत्ता वाले और भरोसेमंद पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की तलाश में रहते हैं। WOW की शानदार बढ़त इन उभरते बाजारों की क्षमता को दिखाती है और साथ ही मीशो के मिशन को और मजबूत करती है, जो इंटरनेट कॉमर्स को सभी के लिए सुलभ बनाना है।”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *