ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. इन दिनों वो अपनी सर्जरी (surgery) के बाद दुबई में रेस्टिंग मोड पर चल रहीं हैं. कुछ दिनों पहले अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों को लेकर बहुत से बयानों को लेकर राखी सावंत (Rakhi Sawant) चर्चा में बनी हुई थीं. वहीं अब ड्रामा क्वीन ने एक इंटरव्यू में अपनी सर्जरी से जुड़ी बातें की हैं.
बता दें कि राखी सावंत के पेट में 10 सेमी का ट्यूमर था. जिसके बारे में बात करते हुए राखी ने कहा, “डॉक्टर्स को लगा था कि वो हार्ट अटैक है, लेकिन बाद में उन्हें मेरे पेट में 10 सेमी का ट्यूमर मिला था. मैं हमेशा सोचती थी कि मुझे इतनी ब्लोटिंग क्यों हो रही है. इसके बाद, उन्होंने मेरा यूटर्स और ट्यूमर निकाला.” राखी सावंत ने कहा कि सर्जरी के बाद मैं कोमा में और आईसीयू में थीं.
मां नहीं बन सकतीं राखी सावंत
इस इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने ये भी बताया कि वो अब कभी मां नहीं बन सकतीं. इस बारे में बात करते हुए राखी ने कहा, “दर्द बहुत हैं अंदर लेकिन जिंदगी का सामना करना ही पड़ेगा. अब मैं सरोगेसी के बारे में सोचूंगी. मैं बच्चा अडॉपट भी नहीं कर सकती हूं. मैं विकी डोनर जैसा कुछ करूंगी. कोई वारिस तो चाहिए न.”
सलमान खान ने भरे राखी सावंत के हॉस्पिटल बिल
इसके साथ ही राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने खुलासा किया कि सर्जरी के दौरान उनके हॉस्पिटल के बिल बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) ने भरे हैं. राखी सावंत ने कहा, “वो कभी भी अपने लोगों को नहीं भूलते, वो बिना किसी को बताए मदद करते हैं. उन्होंने मेरे मेडिकल खर्चों में मेरी मदद किया है.”