सक्ती-13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस के मौके पर शक्ति शहर के रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा द्वारा इस अवसर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अंगदान, देह दान के प्रति जानकारी दी गई, तथा इस अवसर पर महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना गेवाड़ीन एवं सचिव रितु अग्रवाल के नेतृत्व में लोगों के घर में जाकर अंगदान के महत्व पर जानकारी दी गई तो वहीं इस अवसर पर अनेकों लोगों ने देहदान का संकल्प पत्र भी भरा एवं तथा लोगों ने महिला जागृति शाखा शक्ति के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जीवन में मनुष्य के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य की दृष्टि से अंगों का बहुत महत्व होता है, एवं देहदान के संकल्प के साथ जहां हम किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को इस कार्य में उसका सहयोग कर सकेंगे तो वहीं इसके लिए एक जन जागरूकता की आवश्यकता है, इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना गेवाडिन, सचिव ऋतु अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन गुड्डी देवी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू अग्रवाल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे