रांची. झारखंड की राजधानी रांची में एक पत्नी ने अपने पति को उसकी ऑफिस सहकर्मी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. पिछले काफी दिनों से उस महिला को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. दोनों को पकड़ने के बाद पहले तो गुस्साई पत्नी ने मार लगाई और इसके बाद पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला काफी समय से पति की ऑफिस सहकर्मी के साथ चल रही दोस्ती से नाराज थी, कई बार वह अपने पति को समझा भी चुकी थी. ना मानने पर महिला ने अपनी दूसरी महिला मित्रों को इकट्ठा किया और पति की महिला सहकर्मी के घर पहुंचीं. वहां उसने अपने पति जैप वन केंद्र में तैनात संदीप थापा को महिला सहकर्मी के साथ रंगे हाथ पकड़ा. नाराज पत्नी ने संदीप और उसकी महिला सहकर्मी को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, इस दौरान उन दोनों ने भी महिला के साथ मारपीट की. घटना के बाद महिला ने डोरंडा थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
महिला को मारपीट में आई चोट
मोहल्ले में देर रात लड़ाई की आवाज सुनकर मोहल्ले के रहवासी इकट्ठा हो गए. उन्होंने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया. जिसके बाद दोनों पक्षों को अपने-अपने घर भेज दिया. वहीं, इस मारपीट की घटना में पीड़ित पत्नी को काफी चोट आई है.
महिला की वजह से बेटे और मुझे घर से निकला
महिला ने बताया कि कई बार ऑफिस फ्रेंड की वजह से घर में लड़ाई होती थी और कई बार संदीप को उससे मिलने से मना भी किया लेकिन वो नहीं माने. इसके उलट मुझे और मेरे बेटे को घर से निकाल दिया. जिसके बाद मैं अपनी मां के घर आकर रहने लगी. मां भी जैप वन में आरक्षी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने भी कई बार संदीप को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो समझने को तैयार ही नहीं था.