सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक 12 अगस्त को शाम 4:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल दिल्ली की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस दौरान जहां राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं विभिन्न प्रांतीय इकाइयों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश से अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल रायपुर सहित अन्य सदस्यों ने भी इस वर्चुअल बैठक में भाग लेकर जानकारी दी, तथा विभिन्न प्रान्तों के पदाधिकारियों ने जहां अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा कोविड-19 काल में किए गए सेवा कार्यों एवं रचनात्मक गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला,तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मंचस्थ अन्य पदाधिकारियों ने भी पूरे देश- दुनिया में वैश्य महासम्मेलन द्वारा किए गए कार्यों पर सभी का आभार व्यक्त किया, साथ ही आने वाले दिनों में भी हमें सेवा कार्यों को इसी तरह से अनवरत जारी रखने का भी आग्रह किया इसके अलावा भारत से बाहर अन्य देशों से भी प्रतिनिधियों ने इस वर्चुअल बैठक में शामिल होकर कार्यों की जानकारी दी, अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए सभी सदस्यों को सक्रियता बनाए रखने का आग्रह किया गया