सरवानी वितरक नहर के अधूरे माइनर को पूर्ण करवाने की कही बात-
शक्ति-शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत-आमापाली के अंतर्गत जोंगरा भेड़ापाली के ग्रामीणों ने कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगो नगर संभाग क्रमांक- 5 खरसिया को ज्ञापन प्रेषित कर सरवानी वितरक नहर के आरडी- 690 मीटर दाएं बैंक से जुड़ा जोंगरा भेड़ापाली अधूरा माइनर को पूर्ण कराने की बात कही है, ग्रामवासियों द्वारा विगत दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के शक्ति प्रवास के दौरान भी उन्हें ज्ञापन दिया गया था एवं अपने प्रेषित ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि मिनीमाता बांगो नहर मुख्य शाखा निर्माण कार्य को लगभग दो दशक पूर्ण हो चुका है, लेकिन इतने समय बीतने के बावजूद ग्राम भेड़ापाली एवं ग्राम पंचायत अमापाली जो की मुख्य शाखा नहर से लगे हुए गांव हैं किंतु आज भी इस नहर की सिंचाई सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है एवं सरवानी वितरक नहर के आरडी 690 मीटर दाएं बैंक से जुड़ा भेड़ापाली माइनर अपूर्ण पड़ा हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को तथा कृषकों को सिंचाई सुविधा नहीं होने से परेशानियां एवं आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है,ग्राम वासियों द्वारा अपने ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा निरंतर इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी जा चुकी है किंतु आज पर्यंत तक उपरोक्त अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं कराए जाने के कारण सभी ग्रामीण आक्रोशित हैं, ग्रामीणों का कहना है कि तत्काल उपरोक्त स्थल का सर्वे करवाकर अधूरे पड़े निर्माण कार्य को खरीफ फसल कटाई के तुरंत पश्चात पूर्ण कराते हुए सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध करवाने की पहल करें, तथा मुख्य शाखा चमरवाह,जोंगरा से पाइप लाइन द्वारा भेड़ापाली के खेतों में सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था भी करवाने की कृपा करें, ग्रामीणों ने उक्ताशय का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी मिनीमाता नाहर उप संभाग खरसिया एवं तहसीलदार शक्ति को भी प्रेषित किया है