अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की चेन्नई इकाई ने मनाया पहला वार्षिकोत्सव और रक्षाबंधन का त्यौहार
सक्ती-भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 2020 को चेन्नई की शाखा का गठन अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष आर के मित्तल के कर कमलों द्वारा हुआ,चेन्नई के संस्थापक अध्यक्ष संजीव अग्रवाल की समझदारी, दूरदृष्टि एवं सब को साथ लेने की भावना से प्रभावित होकर सचिव तरूण मोदी ने, उपाध्यक्ष आरती रामगढ़िया ने, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने और कार्यकारिणी के सदस्य झितिज जींदगर, सिद्धार्थ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ने पूरे साल तरह-तरह के सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा, सहयोग और संस्कार के कार्यक्रम देकर संस्था को चेन्नई में ही नहीं अपितु संपूर्ण देश में प्रसिद्धि दिलाई और आज ए ए एस चेन्नई का नाम पूरे देश में, सभी प्रदेशों में प्रमुखता से लिया जाता है।
चेन्नई शाखा का मुख्य उद्देश्य महाराजा अग्रसेन एवम अग्रवाल समाज की परंपराओं को, संस्कारों को, सेवा, सहयोग के द्वारा लोगों तक पहुंचाना है; और काफी हद तक वह अपने इस दृष्टिकोण में सफल भी रहे हैं, ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन पूरी सक्रियता के साथ देश दुनिया में सेवा के काम रचनात्मक कार्य एवं सामाजिक कार्य कर रहा है, तथा चेन्नई शाखा भी अल्प समय में ही अपने कार्यों से पूरे भारत देश में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुकी है