सक्ती– भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला सक्ती द्वारा 12 अगस्त 2021-अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शा हाई स्कूल परसदा खुर्द सक्ती के 10 स्काउट्स 24 गाइड्स द्वारा ग्राम परसदा खुर्द में 3 किलोमीटर कोरोना वेक्सिनेशन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,रैली के दौरान ग्राम के चौराहे में वैक्सीन जागरूकता नाटिका के माध्यम से शासन प्रशासन के संदेश को जन जन तक ले जाने का महत्वपूर्ण कार्य स्काउट गाइड बच्चों द्वारा किया गया तत्पश्चात उपस्वास्थ्य केंद्र परसदा खुर्द में वृक्षारोपण तथा स्वच्छता सेवा कार्य किया गया।
वृक्षो को मवेशियों से सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया,इस कार्यक्रम में अतिथि शा हाई स्कूल के प्राचार्य रंजीत यादव ,शा पूर्व माध्यमिक शाला परसदा खुर्द प्रधान पाठक भोज राम पटेल, सुरजीत पैकरा, दिलीप बिंझवार ,राज्यपुरस्कार से सम्मानित दृष्टिबाधित शिक्षक राजेन्द्र कुमार बेहरा व समस्त स्टाफ शिक्षक उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन जिला संगठन आयुक्त गाइड कमला दपी गवेल के द्वारा किया गया ।स्काउट मास्टर सुरेंद्र कुमार सिदार, लक्ष्मी नारायण क्षत्री विशेष सहयोग कर्ता के रूप में उपस्थित रहे,रेंजर बबिता चौहान ,गाइडकल्याणीलता,तिलेश्वरी,सुहानी,हीना अंजली , स्काउट दीपक किशन ,देवेंद्र,ओम ,ज्योति शंकर आदि 34 स्काउट गाइड ने अपने सेवा भाव से कार्यक्रम को सफल बनाया।