देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने गुरुवार 19 अगस्त को प्रदेश में पार्टी की ओर से शुक्रवार 20 अगस्त को शुरू किए जाने वाले बेरोजगारी रजिस्टर अभियान की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अभियान का उद्घाटन कांग्रेस प्रभारी करेंगे। देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ रहे।
कांग्रेस पार्टी हर साल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है। 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है और देवेंद्र यादव के अनुसार, उत्तराखंड युवा कांग्रेस राज्य में युवाओं और बेरोजगार लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से उनके जन्मदिन पर इस अभियान की शुरुआत करेगी।
कांग्रेस राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए सद्भावना दिवस मनाती है। इस दिन राजीव गांधी को याद करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष कोरोनावायरस महामारी के कारण कम घटनाएं हुई हैं।