फूफा और भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या, नहर किनारे मिले दाेनों के लहूलुहान शव

बुलंदशहर में फूफा और भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. 24 घंटे से लापता दोनों के लहूलुहान शव नहर के किनारे पड़े मिले. 50 वर्षीय राजीव गर्ग एआरटीओ ऑफिस के पास जनसेवा केंद्र चलाते थे, जबकि उनके फूफा 65 वर्षीय सुधीर गर्ग कपड़े का कारोबार करते थे.

बुलंदशहर जिले में जन सेवा केंद्र संचालक समेत दो लोगों की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद कर धरना प्रदर्शन किया. इस घटना के विरोध में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोककुमार ने बताया कि राजीव गर्ग नामक एक व्यक्ति आरटीओ ऑफिस में जन सेवा केंद्र संचालित कर वाहन स्वामियों के ऑनलाइन टेक्स एवं फीस जमा करने का काम करते थे.

रविवार अपराह्न तीन बजे राजीव अपने फूफा सुधीर गर्ग को साथ लेकर एक व्यक्ति के कागजात देने निकले मगर देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने पूरी रात तलाश करते सोमवार सुबह थाने में सूचना दे कर मुकदमा दर्ज करवाने का आग्रह किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज न करते हुए उन दोनों को तलाश करने की बात कही. बीती देर रात दोनों के शव अडोली नहर की पटरी पर पड़े मिले जिस पर पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *