राजगढ़। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झलामड़िया में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने गांव के जमाई पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है तो वहीं ग्राम डोब निवासी महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर खोटा काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम झलामड़िया निवासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि 10 अगस्त की दोपहर को गांव में मेहमानी करने आया नानूराम (40) पुत्र पांचूलाल तंवर निवासी पाटलिया थाना भालता राजस्थान ने घर में घुसकर गलत काम किया। साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। बताया गया है कि आरोपित गांव का जमाई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 450, 376, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।
वहीं ग्राम डोब निवासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि 11 अगस्त की रात गांव के फूलसिंह (40) पुत्र मांगीलाल तंवर ने घर में घुसकर खोटा काम किया, चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 450, 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया है । थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर का कहना है कि दोनों में मामले में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।