चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में एक छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. 11वीं कक्षा की छात्रा लगातार छेड़छाड़ से परेशान थी. उसने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली. मामला गुरुग्राम के पटौदी इलाके का है. मृतका की मां ने रोहित नाम के युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, स्कूल से आते जाते वक़्त रोहित 17 साल की मृतका को परेशान किया करता था. मृतका की 16 वर्षीय छोटी बहन ने इस वारदात को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है. उसने बताया कि रोहित मृतका पर निरंतर भागकर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर उसने ख़ुदकुशी कर ली. गुरुग्राम के पटौदी इलाके में धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति ख़ुदकुशी कर लेता है तो इस तरह की स्थिति के लिए उकसाने वाले के खिलाफ सजा का प्रावधान है. दोषी शख्स को किसी निश्चित अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जाने का प्रावधान है. जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा दोषी पर आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है.