शक्ति पुलिस द्वारा अग्रसेन चौक में किया गया यातायात सप्ताह का आयोजन

जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ यातायात सुरक्षा सप्ताह,वाहन चालन के समय यातायात के नियमों का पालन कर हम हो सकते हैं सुरक्षित- रूपक शर्मा थाना प्रभारी शक्ति-

शक्ति- जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला एवं जांजगीर-चांपा जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देशन में शक्ति पुलिस द्वारा 21 अगस्त को यातायात जागरूकता के तहत सुरक्षा सप्ताह का आयोजन स्थानीय अग्रसेन चौक शक्ति में किया गया, इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवाल, शक्ति थाना प्रभारी रूपक शर्मा एवं शक्ति तहसीलदार शिवकुमार डनसेना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आम जनों का स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण एवं कोविड-19 की भी जांच की गई तथा इस दौरान यातायात रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, यह यातायात रथ शक्ति थाना क्षेत्र में लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेगा, एवं इस दौरान अग्रसेन चौक शक्ति में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें एवं कार इत्यादि में सफर के दौरान सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, मोटरसाइकिल चलाने के दौरान तीन सवारी ना बैठे एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग बिल्कुल ना करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, तथा वाहन चालन के दौरान किसी भी मोड़ पर गाड़ी मोड़ते समय इंडिकेटर के माध्यम से आगे एवं पीछे के वाहन चालकों को इशारा अवश्य करें, नाबालिक बच्चों से वाहन न चलवाएं तथा अपना वाहन किसी भी लाइसेंस धारी व्यक्ति को ही चलाने दें, तथा वाहन चलाते समय गति सीमा का अवश्य ध्यान रखें एवं अपने वाहन की समय-समय पर जांच कराते रहें ताकि वर्तमान समय में किसी भी प्रकार का प्रदूषण ना हो शक्ति पुलिस ने कहा कि यातायात के दौरान नियमों का पालन करते हुए स्वयं सुरक्षित हो एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें, इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवाल, शक्ति थाना प्रभारी रूपक शर्मा एवं शक्ति तहसीलदार शिवकुमार डनसेना ने अग्रसेन चौक से गुजरने वाले लोगों को रोक कर यातायात जागरूकता की जानकारी दी साथ ही पंपलेट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया एवं शक्ति पुलिस द्वारा निरंतर यातायात को लेकर समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे भविष्य में किसी भी अप्रिय वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके, यातायात सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने में पुलिस थाना शक्ति,एसडीओ पुलिस सकती सहित स्वास्थ्य विभाग के भी अधिकारी/ कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *