मुलाकात के बाद व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन-
शक्ति- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में आए दिन छोटे बड़े व्यापारियों को लेनदेन के दौरान होने वाली परेशानियों को देखते हुए शक्ति शहर के व्यापारियों ने चेंबर के माध्यम से 10 अगस्त को शाखा प्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा, इस दौरान व्यापारियों ने शाखा प्रबंधक से कहा कि भारतीय स्टेट बैंक शक्ति में विगत वर्षों व्यापारियों के लिए सुविधाओं की दृष्टि से एक अलग काउंटर प्रारंभ किया गया था,किंतु उपरोक्त काउंटर को बिना जानकारी बंद कर दिया गया है, जिससे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यापारियों को बैंक आने पर अपने छोटे- बड़े वाहनों को खड़े करने में अनावश्यक परेशानियां होती है, तथा अनेकों मर्तबा बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है, अतः स्टेट बैंक पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें, साथ ही बैंक के अंदर विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं का लाभ लेने वृद्ध जनों की लंबी कतारें लगी रहती है, जिसके कारण पेंशन धारकों को भी समस्याएं होती है तो वही बैंक का कामकाज भी प्रभावित होता है, अतः पेंशन धारियों के लिए एक समुचित काउंटर की व्यवस्था की जाए जिससे पेंशन धारी बिना किसी परेशानी के बैंक में लेनदेन कर सकें एवं व्यापारियों ने बताया कि आज शहर सहित अंचल के छोटे बड़े सभी व्यापारियों के पास चिल्लर सिक्के सीमा से अधिक एकत्रित हो चुके हैं, तथा चिल्लर सिक्कों को बैंक द्वारा भी समय-समय पर लेने से आनाकानी की जा रही है, जिससे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो बैंक प्रबंधन को व्यापारियों के इन चिल्लर सिक्कों को लेने के लिए एक व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे व्यापारी आसानी से बैंक में अपने चिल्लर सिक्कों को जमा कर सके, शक्ति के व्यापारियों ने चेंबर के माध्यम से अपनी समस्त समस्याओं को भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक के समक्ष रखा जिस पर शाखा प्रबंधक ने व्यापारियों की इस मांग पर यथाशीघ्र आवश्यक सकारात्मक पहल करने का भी आश्वासन दिया, उल्लेखित हो कि भारतीय स्टेट बैंक शक्ति की मुख्य शाखा में आने वाले व्यापारियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई समुचित सुविधाओं की दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है, व्यापारी हमेशा अपनी इन समस्याओं को लेकर बैंक के प्रबंधन से मिलते हैं किंतु व्यापारियों को किए गए वायदों एवं दिए गए आश्वासनों पर बैंक प्रबंधन कतई ध्यान नहीं देता, जिसके परिणाम स्वरुप आए दिन छोटे व बड़े व्यापारी विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से अपनी समस्याओं को लेकर बैंक में पहुंचते हैं, वही 10 अगस्त को चेंबर के माध्यम से मिलने गए व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में शंकरलाल अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, अमृत कुमार विजय डालमिया, पूनमचंद अग्रवाल, संतोष निगानिया अधिवक्ता, प्रकाश अग्रवाल लालमन, मनीष कथूरिया, अनिल दरयानी, प्रकाश चंद अग्रवाल ट्राली, सहित अन्य व्यापारी बंधु मौजूद रहे