नई दिल्ली, संसद के मानसून सत्र का के आखिरी सप्ताह की शुरुआत सोमवार से हो गई है। संसद के दोनों सदनों की शुरुआत में ही आज कार्यवाही से पहले ओलिंपिक में विजेता भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी गई। राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा, ‘टोक्यो ओलिंपिक हमारी 120 वर्ष पुरानी यात्रा में एक सर्वोत्तम क्षण साबित हुआ। ब्रिटिश शासन के एक उपनिवेश के रूप में भारत ने 1900 में पहली बार पेरिस ओलिंपिक में भाग लिया था। प्रत्येक चार वर्ष बाद पदकों के मामले में खराब प्रदर्शन के साथ हताशा और निराशा की यादों को मिटाकर, हम कुछ कर सकते हैं की गाथा लिखने में हमें इतना लंबा समय लग गया।’
सदन में अध्यक्ष ने कहा, ‘1980 तक हमारी पुरुष हाकी के स्वर्णिम रिकार्ड और कुछ वैयक्तिक एथलीटों के दुर्लभ अच्छे प्रदर्शनों को छोड़कर वर्षों तक ओलिंपिक में हमारे खराब प्रदर्शन के कारण हमारे देश ने खेल के क्षेत्र में आत्मविश्वास, भरोसा उत्साह एवं उम्मीद को खो दिया था।’