तिल्दा – नेवरा के सड़को में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु नगर के प्रमुख मार्गों में स्टॉपर लगाने बाबत् आज बलौदाबाजार एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष निखिल मांडले व कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा तहसीलदार महोदया जी को ज्ञापन सौपा गया और जल्द से जल्द मांग पूरा करने की बात रखी गई यदि यथा शीघ्र मांग पूरा नही हुआ तो जनता द्वारा बहुत जल्द विरोध प्रदर्शन किया जाएगा , ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ओम सिंह ठाकुर , एनएसयूआई प्रदेश सचिव राहुल तेजवानी , जिला सचिव संतोष यादव , जिला सचिव गजानन्द साहू , अमजद खान , लाला शर्मा , विजय थारवानी , मौहम्मद खान एवं अन्य कार्यकर्तागण शामिल हुए ।