तिल्दा नेवरा, आज दिनांक 09/08/2021को विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर गोंडवाना भवन कंडरा समाज सर्व आदिवासी सिमगा में भव्य आदिवासी दिवस मनाया गया ।जिसमें विकास खंड सिमगा के समाज प्रमुखों और समाज के सभी सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र के एवम शहरी क्षेत्र के आदिवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रातः 09 बजे से प्रारंभ हुवा और 01 बजे दोपहर तक चला। कार्यक्रम में बूढ़ादेव की पूजा की गई ,वृक्षारोपण किया गया, समाज को आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से प्रगति के लिए रूपरेखा तैयार की गई है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ प्रभु लाल चंदन ,यसवंत राज ,मुरारी ध्रुव ,युवराज ध्रुव, मोरत ध्वज , कृष्णा कुंजाम ,रामकुमार ध्रुव, किरण ध्रुव, सुरेश ध्रुव, संतोष ध्रुव,कुलेश्वर कंवर, परस अजय नेताम पत्रकार , ध्रुव ,कीर्तन ध्रुव, विजय ध्रुव एवं समस्त आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे। //जय सेवा,जय बूढ़ादेव//