बॉलावुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, वे कई सुपर डुपर हिट फिल्में दे चुकी हैं। वैसे तो उन्होंने काफी फिल्में की हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म कबीर सिंह में अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म से न सिर्फ उन्हें अलग पहचान मिली, बल्कि आज वे लाखों-करोड़ों दिलों पर राज भी करती हैं। फिल्मों के अलावा कियारा के फैशन के भी लोग दीवाने हैं। उनके द्वारा कैरी की गई ड्रेश को, उनके द्वारा किए गए मेकअप को और उनके कई आउटफिट को फैंस काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही कुछ फिर से हुआ है, जब उनकी एक फोटशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए आपको कियारा आडवाणी की इस ड्रेस के बारे मेंं और इसकी कीमत के बारे में सबकुछ बताते हैं।
दरअसल, कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इसी दौरान उन्होंने एक प्रमोशन के इवेंट के लिए एक फोटोशूट करवाया है और अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रही हैं।