छोटे पर्दे का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ इन दिनों चर्चाओं में है। शो में हर बार नया धमाका होता है। वहीँ बीते रविवार को ‘संडे का वार’ में एक कंटेस्टेंट का घर से पत्ता भी साफ हो गया है। अब इन सभी के बीच शो की कंटेस्टेंट मुस्कान जट्टाना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के बारे में बात करती दिख रही है। आपको बता दें कि बीते रविवार को घर से उर्फी जावेद बाहर हो गई हैं। अब हाल ही में जो वीडियो सामने आया है वह घर की एक सदस्य मुस्कान जट्टाना का है जो इन दिनों लगातार छाई हुई हैं। आप देख सकते हैं जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे मुस्कान जट्टाना शमिता शेट्टी की जमकर बुराई करती नजर आ रही हैं।
आप सुन सकते हैं मुस्कान ने शमिता की दीदी शिल्पा शेट्टी और जीजा राज कुंद्रा का भी अपने ही अंदाज में मजाक उड़ाया है। इस वायरल हो रहे इस वीडियो में मुस्कान शमिता की बुराई करती हुई कहती हैं, ”मैंने सुना था कि शमिता शेट्टी ने अपनी बहन की शादी की वजह से बिग बॉस का घर छोड़ा था। अब उसकी बहन का तलाक होगा तो वह फिर से घर में आ गई है।” उसके बाद मुस्कान हंसने लगती हैं। आपको बता दें की मुस्कान बिग बॉस के घर की पहली ऐसी सदस्य हैं जिन्होंने खुलकर शिल्पा शेट्टी को लेकर ऐसी बात की है। वैसे इस वीडियो को देखने के बाद शमिता के फैंस ने मुस्कान को भला बुरा कहा है।
एक यूजर ने शमिता का पक्ष लेते हुए लिखा है, ‘बेशर्म लड़की है वो। आपको अपने मन में जो कुछ भी आता है उसे बोलने का अधिकार नहीं है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वह बहुत अजीब लड़की है।’ वैसे हम सभी जानते ही हैं कि शमिता ने उस वक्त घर में एंट्री मारी है, जब उनकी बहन शिल्पा के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में जेल में बंद है। ऐसे में अब तक कई लोग शमिता को ट्रोल कर चुके हैं।