सक्ती-शक्ति शहर की धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ चरणदास महंत के प्रथम नगर आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, इस दौरान चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के सदस्यों ने शक्ति को जिले का दर्जा मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष का अभिवादन करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में शक्ति काफी प्रगति कर रहा है, एवं जिले का दर्जा मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है, इस दौरान समिति के सदस्यों की ओर से डॉ चरणदास महंत का मां चंद्रहासिनी देवी की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया गया, तथा इस दौरान प्रमुख रुप से श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के संयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल चूड़ी वाले, कोडके मौर्य,हेमंत देवांगन, सोनू अग्रवाल, गोवर्धन देवांगन, संतोष देवांगन सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे