एसडीएम सक्ती को टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन-
सक्ती-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश स्तर पर चल रहे चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत सक्ती के अध्यक्ष महेन्द्र राठौर एवं पदाधिकारियों के द्वारा मांगों का ज्ञापन 18 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रैना जमील (आईएएस) को सौंपा गया। जिसमें जन घोषणा पत्र में शामिल क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, लंबित 16% महंगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण का मांगपत्र मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।मांगो में क्रमोन्नति– प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे,पदोन्नति– सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, एलबी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे। वेतन विसंगति– व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे, अनुकम्पा नियुक्ति-संविलियन के पूर्व दिवंगत हुए शिक्षक (प./न.नि.) संवर्ग के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने हेतु नियमों को शिथिल किया जावे।लंबित महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से अभी तक 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है,,जुलाई 2019 से लंबित 5% मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 % भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4% भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28% महंगाई भत्ता का आदेश जारी किया जावे। ग्रेच्युटी व अर्जित अवकाश का नगदीकरण भुगतान हेतु आदेश जारी किया जावे।
बीईओ के.पी.राठौर को गृह भाड़ा भत्ता में सुधार किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में- टीचर्स एसोसिएशन सक्ती के ब्लॉक अध्यक्ष- महेन्द्र कुमार राठौर,जिला सचिव-शैलेश देवांगन,जिला संयोजक- महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर,जिला आईटी सेल प्रभारी-यशवंत सिंह राठौर,ब्लॉक संयोजक-प्रेम कुमार राठौर, प्रकाश राठौर, मीना मरावी,रानी दुबे,रागिनी राठौर,रूपा चौहान,अनिल राठौर,प्रशांत नेताम,अनिल साहू,भरत पटेल,भगवान सिंह खैरवार सहित शामिल रहे।