एजुकेटेड परिचय सम्मेलन के दो दिवसीय आयोजन का 29 अगस्त को हुआ समापन

परिचय सम्मेलन में 180 युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय-

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के दो दिवसीय अखिल भारतीय अग्रवाल एजुकेटेड युवक युवती परिचय सम्मेलन का समापन 29 अगस्त की शाम राजधानी रायपुर के रामस्वरूप दास निरंजन लाल धरमशाला वीआईपी रोड में हुआ, द्वितीय दिवस के परिचय सम्मेलन का शुभारंभ 29 अगस्त को सुबह छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक एवं परिचय सम्मेलन के संयोजक कन्हैया अग्रवाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात दो दिवसीय आयोजन काफी संख्या में अग्रवाल बंधु शामिल हुए तथा परिचय सम्मेलन के दौरान हाईटेक पद्धति से दो दिवसीय आयोजन में लगभग 190 युवक-युवतियों का परिचय करवाया गया तथा अंत में समापन समारोह में दो दिवसीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले पंजीयन समिति, आवास व्यवस्था समिति, सभागार व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, पत्रिका संपादन समिति, सहित विभिन्न कार्यों में अपना विशेष योगदान देकर सफल बनाने वाले सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया तथा आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के प्रदेश पदाधिकारी, सदस्यों सहित विभिन्न जिला इकाइयों के भी पदाधिकारी, सदस्य एवं रायपुर शहर जिला इकाई के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने अपना विशेष योगदान दिया एवं परिचय सम्मेलन के दौरान लोगों में सम्मेलन को लेकर भी उत्साह देखा गया तथा अग्रवाल बंधुओं ने कहा कि आज यह परिचय सम्मेलन वर्तमान परिवेश को देखते हुए काफी सफल रहा है, एवं ऐसे आयोजन निरंतर समाज द्वारा आयोजित होते रहने चाहिए वहीं आयोजन के दौरान सम्मेलन के सहयोगियों का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की अगली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया एवं जांजगीर-चांपा जिला इकाई के आग्रह पर जांजगीर-चांपा जिले में किए जाने का भी निर्णय लिया गया साथ ही परिचय सम्मेलन के दौरान मंच सदस्यों में भी आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा गया तथा सभी ने पूरे उत्साह के साथ इस परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया तथा सम्मेलन के समापन अवसर पर भी काफी संख्या में अग्रवाल बंधु उपस्थित रहे समारोह को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की पूरी टीम तथा महिला इकाई के सारे सदस्यों का योगदान रहा, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मंच के वरिष्ठ रक्षक हरीवल्लभ अग्रवाल ने किया एवं परिचय सत्र का संचालन प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल एवं महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संध्या अग्रवाल ने किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *