विज्ञान शिक्षक शैल कुमार पांडेय का नाम राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड हेतु शक्ति शैक्षणिक जिले से चयनित होकर प्रदेश में प्रेषित होने पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने जताई प्रसन्नता

सक्ती-शशिक्षणिक जिले शक्ति के शक्ति विकासखंड के आश्रम शाला मसनिया खुर्द में पदस्थ शिक्षक शैल कुमार पांडेय का नाम जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति द्वारा चयनित कर राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश को प्रेषित किए जाने पर नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि शैल कुमार पांडेय ने एक विज्ञान शिक्षक के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है, तथा उनके द्वारा आदिवासी बच्चों में वैज्ञानिक सोच जागृत कर समय-समय पर विज्ञान मेले का आयोजन एवं छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा अनुपयोगी कबाड़ सामग्रियों से उपयोगी सामान बनाने हेतु प्रेरित किया गया, तथा एक समर्पित भावना से शिक्षकीय कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, साथ ही शैल कुमार पांडेय को विगत वर्षो उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल एवं नगरपालिका शक्ति द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि शैल कुमार पांडेय के द्वारा आयोजित विज्ञान मेले में छोटे-छोटे बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, खेल प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सुआ नृत्य, सहित बहुत ही सुंदर ढंग से आयोजित किया जाता रहा है, एवं मेले में शामिल होकर हम सभी ने सुखद अनुभूति की थी, तथा ऐसे उत्कृष्ट शिक्षक का शक्ति जिले से चयन होकर राष्ट्रीय स्तर में नाम प्रेषित किया काफी अच्छी पहल है, एवं शैल कुमार पांडेय के इन प्रयासों के लिए हम सभी उन्हें नमन करते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *