शक्ति शहर सहित अंचल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया हर्षोल्लास के साथ

सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति में हुए जन्माष्टमी पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताएं-

शक्ति– 30 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शक्ति शहर सहित अंचल में यह पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर शहर के श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर,हटरी चौक स्थित हनुमान मंदिर,श्री राधा कृष्ण मंदिर, सहित शहर सहित ग्रामीण इलाकों के विभिन्न मंदिरों में जहां पूजा-अर्चना हुई,तो वही जन्माष्टमी पर्व पर आकर्षक झांकियां भी स्थापित की गई साथ ही इस अवसर पर सुबह से ही इंद्रदेव की मेहरबानी से हुई रिमझिम बारिश से भी लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का एहसास हुआ, तथा शक्ति शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दोपहर समय बच्चों कि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों का मन रिझाया, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा,व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजन प्रसाद पटेल,सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल, सदस्य नारायण प्रसाद गबेल एवं प्रतियोगिताओं के निर्णायक गण नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव,अमन डालमिया,प्रदीप शर्मा प्रमुख मंचस्थ रहें तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य चूणामणि साहू,शुचिता साहू एवम प्रधानाचार्य ने करते हुए जन्माष्टमी पर्व के उद्देश्य पर प्रकाश डाला साथ ही इस दौरान विद्यालय परिवार के अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे इसी तरह शहर के अनेकों स्थानों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लोगों में उत्साह देखा गया तथा जगह-जगह मटकिया फोड़ी गई तो वही प्रसाद का भी वितरण हुआ एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व को मनाया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *