तिल्दा नेवरा, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तिल्दा में कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए दो चरणों मेंतिल्दा ब्लाक के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। पहला चरण 15 जुलाई 2021 से सितंबर तक चल रहा है । इसके बाद दूसरा चरण दिसंबर से फरवरी 2022 तक चलाया जाएगा। कुष्ठ रोगियों की खोज और उनकी निगरानी के लिए कुष्ठ रोगी खोजी दल बनाया गया है। यह दल घर-घर जाकर संदेहास्पद चर्मरोगियों की खोज रही है । दल यह कार्य जिला स्वास्थ्य समिति और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर मीरा बघेल के मार्ग-दर्शन में कर रहे है ।
तिल्दा ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आशीष सिन्हा ने बताया कि इस दल में एक मितानिन और एक स्वयंसेवी पुरुष शामिल है , जो इस कार्य को कर रहे है वहीं इसके प्रचार-प्रसार कार्य और पाम्पलेट, डायग्नोसिस कार्ड के साथ सर्वेक्षण रजिस्टर का वितरण किया जा चुका है अभी तक तिल्दा ब्लाक में 18 कुष्ठ रोगी पाए गए है जिन्हे तत्काल ऍम डी टी उपचार दिया गया है ।