सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ने ली बैंक क्षेत्र अंतर्गत समिति प्रबंधक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ग्राम गोठान समितियों की बैठक

समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद के लिए करें प्रोत्साहित- शैलेंद्र कुमार तिवारी शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शक्ति

सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत खरीदे जा रहे गोबर से स्थानीय स्तर पर एवं विभिन्न माध्यमों से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है, तथा वर्तमान में पूरे प्रदेश में सहकारी समितियों एवं गौठान समितियों के माध्यम से किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद एवं सुपर कम्पोस्ट खाद उपलब्ध करवाने की दिशा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा शक्ति भी सतत प्रयास कर रही है, तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा शक्ति के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार तिवारी द्वारा 13 अगस्त को बैंक क्षेत्र अंतर्गत समस्त समिति प्रबंधकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में क्रेताओं का पंजीयन समिति के माध्यम से करवाने तथा ग्राम गौठान समितियों को स्टॉक रखने की बात कही, शाखा प्रबंधक श्री तिवारी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर किसानों को उनके कृषि कार्य के दौरान उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल प्रारंभ की गई है, तथा यह वर्मी कंपोस्ट एवं सुपर कंपोस्ट खाद से जहां किसानों को लाभ होगा तो वही आज क्षेत्र के किसान इसे अधिक अधिक मात्रा में उपयोग भी कर रहे हैं, श्री तिवारी ने कहा कि कृषि विस्तार अधिकारीयो के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए, तथा चार प्रतिलिपियो में क्रेता पंजीयन कर उसकी पावती प्रदान की जाए एवं ग्राम गौठान समितियां स्टाक रखे तथा ग्राम गौठान समितियों में किसी कारणवश स्टाक नहीं होने पर समिति प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने समिति क्षेत्रों में भी पर्याप्त स्टॉक रखा जाए तथा श्री तिवारी ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट एवं सुपर कंपोस्ट खाद के लिए

अलग-अलग परमिट काटे जाएंगे तथा बाद में यह बैंक में समायोजित किया जाएगा, एवं वर्मी कंपोस्ट खाद को लेकर आज किसानों में भी उत्साह देखा जा रहा है एवं हम अधिक से अधिक प्रत्येक किसानों को इसकी जानकारी दें तथा उनके कृषि कार्य में वर्मी कंपोस्ट खाद तथा सुपर कंपोस्ट खाद का अधिकाधिक उपयोग हो इस दिशा में हम सकारात्मक रूप से कार्य करें, शाखा प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पूरे जिले के सभी स्थानों पर वर्मी कंपोस्ट खाद को लेकर स्थानीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सकारात्मक प्रयास हो रहे हैं, एवं हमारे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सक्ती के अंतर्गत भी इस दिशा में हम सभी मिलजुल कर एक जन जागरूकता का कार्य करें तथा इस खाद का अधिक से अधिक उपयोग बढ़ाएं, 13 अगस्त को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा शक्ति में संपन्न बैठक के दौरान बैंक क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *