तिल्दा नेवरा , अप.क्र. 268/21 धारा 379 भादवि
प्रार्थी:– तुषार पोर्ते पिता मकसुदन पोर्ते उम्र 20 साल साकिन खम्हरिया थाना तिल्दा नेवरा जिला-रायपुर
दिनांक घटना समय:- 27/07/2021 के 18:00 बजे से 28/07/2021 के 07:00 बजे के मध्य
घटनास्थल:- ग्राम खम्हरिया प्रार्थी का घर
दिनांक रिपोर्ट समय:-11/08/21 के 12:45 बजे
नाम आरोपी:- समारू पारधी पिता गणेशु पारधी उम्र 20 साल साकिन जुगेशर थाना मंदिर हसौद जिला-रायपुर (छ.ग.)
विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थी तुषार पोर्ते निवासी खम्हरिया का दिनांक 11/08/2021 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27/07/2021 को सुबह 08:00 बजे यह अपनी मोटरसाइकिल ड्रीम होंडा CD 110 क्रमांक CG 04 NJ 4560 से ड्यूटी करने नकटी गया था जो शाम 06:00 बजे करीब वापस आकर मोटरसाइकिल को घर के पास आंगन में खुला जगह पर खड़ी किया था।दूसरे दिन दिनांक 28/07/2021 को सुबह 07:00 बजे देखा तो इसकी मो.सा.आंगन में नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना जिसकी लगातार पतातलाश करते रहने पर पता नही चलने कि रिपोर्ट पर जुर्म पंजीबद्ध कर माल-मुल्जिम पतातलाश में लिया गया कि मुखबिर सूचना पर संदेही समारु पारधी को हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए एक सप्ताह पहले ग्राम खम्हरिया के तरफ घुमने आना जहां एक घर के आंगन में मोटरसाइकिल ड्रीम होंडा CD 110 क्रमांक CG 04 NJ 4560 को खड़ी पाना ,आसपास कोई व्यक्ति दिखाई नही देने से चोरी करने की नियत से मोटरसाइकिल को धकेलते हुए गांव के बाहर तरफ ले जाना और चॉबी स्वीच को बंद कर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर अपने गांव जुगेशर जाकर मोटरसाइकिल को घर के पीछे छुपाकर रख देना बताकर चोरी गये मोटरसाइकिल ड्रीम होंडा CD 110 क्रमांक CG 04 NJ 4560 कीमती करीब 50000/- को साथ चलकर बरामद कराने पर आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।