नारी शक्ति सम्मान मिला मोहन कुमारी को
शक्ति- जांजगीर-चांपा जिले की सामाजिक कार्यकर्ता मोहन कुमारी साहू को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के हाथों सामाजिक क्षेत्र में एवं महिलाओं को संगठित कर उन्हें जागरूक करने की दिशा में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया, इस दौरान राजधानी रायपुर के होटल सेलिब्रेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति सम्मान देते हुए उर्मिला मातोंडकर ने भी मोहन कुमारी साहू को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तो वही इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित भारत के विभिन्न राज्यों से लोग आए हुए थे एवं मोहन कुमारी साहू को मिले इस सम्मान पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं को संगठित करने के क्षेत्र में सदैव सकारात्मक प्रयास करने वाली महिला बताया है, तथा मोहन कुमारी साहू वर्तमान में महिला कमांडो जांजगीर चांपा जिले की अध्यक्ष, जनपद पंचायत बम्हनीनडीह की सदस्य,जिला साहू संघ जांजगीर-चांपा जिले की पदाधिकारी एवं भाजपा महिला मोर्चा जांजगीर चांपा जिले की महामंत्री के साथ-साथ विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर रही है तथा मोहन कुमारी साहू ने भी मिले इस सम्मान पर कहा है कि सभी के सहयोग से वे महिलाओं के क्षेत्र में निरंतर सकारात्मक प्रयास करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं,तथा आने वाले दिनों में भी इसी तरह से सक्रियता के साथ कार्य करेंगी, तथा मोहन कुमारी साहू के सम्मानित होने पर उनके समर्थकों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं