सक्ती-राष्ट्रीय कवि संगम जिला जांजगीर चांपा के तत्वाधान में श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती में 29 अगस्त को किया गया। विकासखंड स्तरीय इस आयोजन में शालू पाहवा प्राचार्य जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल ने की।अन्य मंचस्थ अतिथियों में राष्ट्रीय कवि संगम के जिला सचिव रमेश सिंघानिया सरस्वती शिशु मंदिर केव्यवस्थापक चितरंजय पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष भगतराम साहू ने किया। लगभग पच्चीस प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतिभागियों ने भगवान राम के शील, सौंदर्य, मर्यादा, वीरता आदि गुणों पर आधारित एक से बढ़कर एक सुंदर रचनाओं का पाठ किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अभ्यागतों के कर कमलों से भारत माता, मां सरस्वती एवं प्रभु राम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य और छात्रा हेमा जांगड़े द्वारा अतिथियों का तिलक व बैच लगा कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में बिरीछ राम बरेठ प्रथम, हरीश दुबे द्वितीय तथा विष्णु पटेल तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। तीनों विजेताओं को 12 सितंबर को जांजगीर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर चतुर सिंह चंद्रा, बजरंग आचार्य, पूर्णानंद गबेल, रामसाय श्रीवास,गीता चंद्रा, शुचिता साहू, विदुर राठौर आदि अनेक लोग शामिल थे।