शक्ति को राजस्व जिला बनाने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन-
सक्ती- शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की आवश्यक बैठक 13 अगस्त को स्टेशन रोड स्थित होटल गिरिराज रेन बसेरा में संपन्न हुई, जिसमें 5 नए सदस्यों को शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की सदस्यता ग्रहण करवाई गई, तो वही आने वाले दिनों में शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संगठन को मजबूत बनाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, जिसमें प्रमुख रुप से प्रतिमाह नियमित रूप से एक दिन बैठक आयोजित करने, सभी सदस्यों का नवीनीकरण करने, सभी सदस्यों का बीमा करवाने, सभी सदस्यों को छत्तीसगढ़ के बाहर पर्यटन में ले जाने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, साथ ही शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा शहर में पत्रकार भवन के संबंध में भी चर्चा की गई एवं शक्ति को राजस्व जिला बनाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया एवं शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के जो सदस्य स्थानीय स्तर के पत्रकारों के अन्य संगठन में सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं उसके संबंध में भी चर्चा की गई
तथा बैठक के पश्चात शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सभी सदस्यों ने स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय शक्ति पहुंचकर एसडीएम सुश्री रैना जमील को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए शक्ति को राजस्व जिला बनाए जाने की बात कही है, तथा सदस्यों ने कहा है कि शक्ति अविभाजित मध्यप्रदेश के समय की सबसे पुरानी तहसील है, तथा जन भावनाओं को देखते हुए शक्ति को तत्काल जिला बनाने की कार्रवाई करनी चाहिए,14 अगस्त को होटल गिरिराज रेन बसेरा शक्ति में आयोजित शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की बैठक में संरक्षक गण राजकुमार दरयानी, अशोक अग्रवाल, महबूब खान, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल, उपाध्यक्ष तपेश शर्मा, कोषाध्यक्ष संस्तरेज पप्पू खान, मोहन कुमार देवांगन, शकील अहमद, राजीव लोचन सिंह, संतोष सोनी लाला, अशोक अंगुरिया, संजय अग्रवाल बंटी, मेम कुमार साहू, अशोक अंगुरिया सहित काफी संख्या में अन्य सदस्यगण मौजूद रहे